प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय पर खाद्य व्यापार मंडल ने जताया आभार, पीएम मोदी को भेजेगा आभार पत्र
न्यूनतम कर दरें और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किसी भी व्यापार के संवर्धन की आधारशिला होती हैं। महत्वपूर्ण वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कमी और सुधार से छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसी कड़ी में खाद्य व्यापार मंडल ने काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को न केवल काशी, बल्कि पूरे देश के व्यापारियों के लिए विशेषकर मध्यम एवं लघु वर्ग के लिए दीपावली का तोहफ़ा बताया है।
मालवीय मार्केट (मैदागिन) में आज खाद्य व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष नवरतन राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी दरों को सरल बनाना और उन्हें दो श्रेणियों में विभाजित करना समय की मांग थी। यह सुधार न केवल कारोबार जगत को गति देगा, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष नवरतन राठी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का यह निर्णय निश्चय ही अर्थव्यवस्था को बल देने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा 22 सितम्बर से लागू होने वाले इस सुधार को व्यापारी समाज दीपावली के तोहफ़े के रूप में देख रहा है। इस अवसर पर उपस्थित मंडल के पदाधिकारीयों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया।
बैठक में सर्वसम्मति से काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खाद्य व्यापार मंडल की ओर से आभार पत्र भेजने का निर्णय लिया गया
बैठक का संचालन गौरव राठी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन चरणजीत सिंह ने किया।
बैठक में विजय घंडवानी, राजा खत्री, गौरव राठी, चरणजीत सिंह, शिवकुमार होतवानी, प्रदीप रामानी, अनिल सोनकर, दिलीप लालवानी, आकाश शर्मा, सागर वाड़वानी, बालाशंकर सिंह, विनोद मंगलानी, अनूप जायसवाल, राजेश केशरी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे l