लखनऊ में के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 1 सितंबर से 4 सितंबर तक किया गया, जिसमें देश की लगभग 12 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग लिया तमिलनाडु, चंडीगढ़, बिहार, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उड़ीसा , उत्तरप्रदेश आदि टीमों ने हिस्सा ली । केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के अंतिम दिन सब जूनियर टीम चैंपियनशिप फाइनल में तमिलनाडु ने मेजबान उत्तर प्रदेश को 4-3 से हराया। सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर चैंपियन रहीं, एवं सीनियर टीम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर चैंपियन रहीं, प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में तमिलनाडु ने सीनियर व सब जूनियर दोनों वर्गों में टीम चैंपियन रही, रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में इस मैच में यूपी ने कड़ी चुनौती दी लेकिन उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। सीनियर टीम चैंपियनशिप के फाइनल में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से शिकस्त दी।
व्यक्तिगत मुकाबलों में भी तमिलनाडु के खिलाड़ियों की धमक दिखाई दी। वहीं उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दो रजत व आठ कांस्य पदक जीते। मेजबान के लिए सीनियर महिला युगल में प्रिशा व श्रुति और सब जूनियर बालिका एकल में श्रेया यादव ने रजत पदक जीते। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते, यूपी के लिए कांस्य पदक सीनियर पुरुष एकल में आदित्य राज, सीनियर महिला एकल में अनुष्का, सीनियर पुरुष युगल में रघुराज व वेदांत, सीनियर मिश्रित युगल में आदर्श व रिद्धि, सब जूनियर बालक एकल में श्रेयांश जायसवाल, सब जूनियर बालक युगल में कार्तिक व अणर्व, सब जूनियर बालिका युगल में आयुषी सिंह व अरुणिता और सब जूनियर मिश्रित युगल में शुभम व सुकैना ने अपने नाम किए।
व्यक्तिगत स्पर्धाओं का परिणाम :
सब जूनियर वर्ग
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) एवं विशिष्ट अतिथि डा.तेजराज सिंह (महासचिव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव के.आर.वी. श्याम सुंदर उपस्थित रहे, उत्तर प्रदेश के इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएशन के प्रदेश के चेयरमैन हर्ष मधोक, अध्यक्ष डॉ० अशोक सिंह , जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मनीषा रानी, उपाध्यक्ष अमित मौर्य, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, नीलेश मिश्रा, गुरविंदर सिंह, एवं अन्य पदाधिकारी गण खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।