यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में की गई। छापेमारी की यह कार्यवाही 04 सितंबर की भोर में लगभग 03:10 बजे की गई।
पुलिस पूछताछ में कॉल सेंटर संचालक कौशलेन्द्र तिवारी और अन्य अभियुक्तों ने खुलासा किया कि एक विदेशी कंपनी से कॉलिंग पोर्टल खरीदा जाता था, जिससे विदेशी नागरिकों के मोबाइल नंबर प्राप्त होते थे। इन्हीं नंबरों पर फर्जी IVR कॉल भेजी जाती थी, जिसमें अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स से ऑर्डर कन्फर्मेशन का झांसा दिया जाता था और बाद में कॉल सेंटर में बैठे डायलर पीड़ितों से संपर्क कर उन्हें डराने के लिए बताया करते थे कि उनके पार्सल में ड्रग्स या चाइल्ड पोर्नोग्राफी है। इसके बाद कॉल को ऑफिस में बैठे दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जाता, जो पीड़ित से बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करता था और अंतिम चरण में तथाकथित "लीगल अथॉरिटी क्लोजर" नामक व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर बात करता और पीड़ित को डराकर Bitcoin, गिफ्ट कार्ड आदि के माध्यम से भुगतान करवाता। डायलर्स को स्क्रिप्ट दी जाती थी, जिससे वे पीड़ितों से बात करते थे। अभियुक्तों ने फर्जी आधार कार्ड भी बना रखे थे ताकि अपनी पहचान छिपाई जा सके।
छापेमारी के दौरान मौके से कई विभिन्न ब्रांड्स के 45 लैपटॉप, 40 CPU, 42 मॉनीटर, 30 माउस, 40 कीबोर्ड, 55 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन, 7 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया I
इस पूरे मामले में थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-0255/2025 धारा 338/336(3)/319(2)/318(4)/61(2) बीएनएस व 66-डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की सूची निम्नलिखित है :-
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में साईबर क्राईम पुलिस टीम केप्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, निरीक्षक मनोज तिवारी, उ०नि० कृष्ण कुमार जयसवाल, का० विराट सिंह, का० आदर्श आनन्द सिंह, का० अंकित गुप्ता व का० चन्द्रशेखर यादव और थाना रोहनिया पुलिस टीम के प्र०नि० राजू सिंह, उ०नि० विशाल कुमार सिंह, उ०नि० धर्मेन्द्र राजपूत, उ०नि० रामकुमार पाण्डेय, उ०नि० भरत चौधरी, उ०नि० नीरज गुप्ता, उ०नि० दिनेश सिंह, उ०नि० मो० परवेज, उ०नि० अमीर बहादुर सिंह, म०उ०नि० रागिनी तिवारी, म०उ०नि० मान्सी चौरसिया, म०उ०नि० निरुपमा यादव, हे०का० कमल सिंह, हे०का० रानू, हे० का० चन्द्रेस सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का० सुनील कुमार, का० धनन्जय सिंह, का० मनोज कुमार, का० रावेन्द्र कुमार, का० राजू कुमार, का० विशाल कुमार गौड़, का० सुमन्त वा म०का० रोशनी कुमारी शामिल थे I
">पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध और साइबर ठगी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रोहनिया व साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने अमरा चौराहा स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी कर मोटी रकम ऐंठते थे।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में की गई। छापेमारी की यह कार्यवाही 04 सितंबर की भोर में लगभग 03:10 बजे की गई।
पुलिस पूछताछ में कॉल सेंटर संचालक कौशलेन्द्र तिवारी और अन्य अभियुक्तों ने खुलासा किया कि एक विदेशी कंपनी से कॉलिंग पोर्टल खरीदा जाता था, जिससे विदेशी नागरिकों के मोबाइल नंबर प्राप्त होते थे। इन्हीं नंबरों पर फर्जी IVR कॉल भेजी जाती थी, जिसमें अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स से ऑर्डर कन्फर्मेशन का झांसा दिया जाता था और बाद में कॉल सेंटर में बैठे डायलर पीड़ितों से संपर्क कर उन्हें डराने के लिए बताया करते थे कि उनके पार्सल में ड्रग्स या चाइल्ड पोर्नोग्राफी है। इसके बाद कॉल को ऑफिस में बैठे दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जाता, जो पीड़ित से बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करता था और अंतिम चरण में तथाकथित "लीगल अथॉरिटी क्लोजर" नामक व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर बात करता और पीड़ित को डराकर Bitcoin, गिफ्ट कार्ड आदि के माध्यम से भुगतान करवाता। डायलर्स को स्क्रिप्ट दी जाती थी, जिससे वे पीड़ितों से बात करते थे। अभियुक्तों ने फर्जी आधार कार्ड भी बना रखे थे ताकि अपनी पहचान छिपाई जा सके।
छापेमारी के दौरान मौके से कई विभिन्न ब्रांड्स के 45 लैपटॉप, 40 CPU, 42 मॉनीटर, 30 माउस, 40 कीबोर्ड, 55 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन, 7 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया I
इस पूरे मामले में थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-0255/2025 धारा 338/336(3)/319(2)/318(4)/61(2) बीएनएस व 66-डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की सूची निम्नलिखित है :-
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में साईबर क्राईम पुलिस टीम केप्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, निरीक्षक मनोज तिवारी, उ०नि० कृष्ण कुमार जयसवाल, का० विराट सिंह, का० आदर्श आनन्द सिंह, का० अंकित गुप्ता व का० चन्द्रशेखर यादव और थाना रोहनिया पुलिस टीम के प्र०नि० राजू सिंह, उ०नि० विशाल कुमार सिंह, उ०नि० धर्मेन्द्र राजपूत, उ०नि० रामकुमार पाण्डेय, उ०नि० भरत चौधरी, उ०नि० नीरज गुप्ता, उ०नि० दिनेश सिंह, उ०नि० मो० परवेज, उ०नि० अमीर बहादुर सिंह, म०उ०नि० रागिनी तिवारी, म०उ०नि० मान्सी चौरसिया, म०उ०नि० निरुपमा यादव, हे०का० कमल सिंह, हे०का० रानू, हे० का० चन्द्रेस सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का० सुनील कुमार, का० धनन्जय सिंह, का० मनोज कुमार, का० रावेन्द्र कुमार, का० राजू कुमार, का० विशाल कुमार गौड़, का० सुमन्त वा म०का० रोशनी कुमारी शामिल थे I