वाराणसी, 3 सितंबर 2025 – वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली, जिसमें अपराध, शिक्षा, सांस्कृतिक आयोजन और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
रामनगर निवासी अभिषेक जायसवाल ने धमकी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने पुलिस आयुक्त को FIR दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, विद्यालयी दस्तावेज में त्रुटि, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं पर भी तत्काल आदेश दिए गए।
इसके अलावा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महामना मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जोल्हा उत्तरी वार्ड स्थित वीडीए कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने गैबी नाथ कुण्ड परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा। साथ ही नवमतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने की प्रक्रिया भी चलाई गई।
काशी के समग्र विकास को लेकर दिए महत्वपूर्ण सुझाव
इसी दिन सर्किट हाउस, वाराणसी में आयोजित एक बैठक में विधायक श्रीवास्तव ने काशी के समग्र विकास को लेकर कई ठोस सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि काशी में भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए फुटपाथ की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, जिन्हें रेलिंग और बैरिकेडिंग से सुरक्षित किया जाए ताकि अतिक्रमण न हो सके।
उन्होंने रामनगर किले के म्यूज़ियम के संरक्षण, गुरुद्वारे और फुटपाथ के सौंदर्यीकरण, विलुप्त हो चुके दीक्षित घाट की पुनर्स्थापना और वहाँ पहचान सूचक बोर्ड लगाने की मांग भी की।
विधायक ने खेल सुविधाओं को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि स्टेडियम में पहले खिलाड़ियों को अभ्यास का आरक्षित समय दिया जाए, इसके बाद शेष समय में अन्य नागरिकों को सुविधा मिले।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि काशी के विकास में जनता की भागीदारी और सुझाव सबसे अहम हैं। जनसुनवाई, जनसंपर्क और विकास से जुड़ी बैठकों के माध्यम से जनता की समस्याएं न सिर्फ सुनी जा रही हैं, बल्कि उन पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है।
">
वाराणसी, 3 सितंबर 2025 – वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली, जिसमें अपराध, शिक्षा, सांस्कृतिक आयोजन और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
रामनगर निवासी अभिषेक जायसवाल ने धमकी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने पुलिस आयुक्त को FIR दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, विद्यालयी दस्तावेज में त्रुटि, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं पर भी तत्काल आदेश दिए गए।
इसके अलावा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महामना मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जोल्हा उत्तरी वार्ड स्थित वीडीए कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने गैबी नाथ कुण्ड परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा। साथ ही नवमतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने की प्रक्रिया भी चलाई गई।
काशी के समग्र विकास को लेकर दिए महत्वपूर्ण सुझाव
इसी दिन सर्किट हाउस, वाराणसी में आयोजित एक बैठक में विधायक श्रीवास्तव ने काशी के समग्र विकास को लेकर कई ठोस सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि काशी में भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए फुटपाथ की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, जिन्हें रेलिंग और बैरिकेडिंग से सुरक्षित किया जाए ताकि अतिक्रमण न हो सके।
उन्होंने रामनगर किले के म्यूज़ियम के संरक्षण, गुरुद्वारे और फुटपाथ के सौंदर्यीकरण, विलुप्त हो चुके दीक्षित घाट की पुनर्स्थापना और वहाँ पहचान सूचक बोर्ड लगाने की मांग भी की।
विधायक ने खेल सुविधाओं को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि स्टेडियम में पहले खिलाड़ियों को अभ्यास का आरक्षित समय दिया जाए, इसके बाद शेष समय में अन्य नागरिकों को सुविधा मिले।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि काशी के विकास में जनता की भागीदारी और सुझाव सबसे अहम हैं। जनसुनवाई, जनसंपर्क और विकास से जुड़ी बैठकों के माध्यम से जनता की समस्याएं न सिर्फ सुनी जा रही हैं, बल्कि उन पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है।