MENU

नगर निगम का ‘ग्रीन प्लान’, अस्थायी तालाबों में होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, संकुलधारा में अस्थायी तालाब का निर्माण पूर्ण



 03/Sep/25

दुर्गा पूजा के बाद मूर्तियों के विसर्जन के लिए वाराणसी नगर निगम ने ‘ग्रीन प्लान’ लागू किया है। अब ऐतिहासिक कुंडों और तालाबों में प्रतिमाएं नहीं उतरेंगी, बल्कि अस्थायी तालाबों में विसर्जन होगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने विगत दिनांक-28 अगस्त को समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों से अपील की थी कि वे पर्यावरण और धरोहर बचाने के इस प्रयास में सहयोग दें और विसर्जन स्थलों के लिए अपने सुझाव भेजें।

नगर आयुक्त के अपील पर 9 नागरिकों ने अपने सुझाव भेजे, जिसमें विद्यानन्द शर्मा द्वारा सिगरा तालाब माधोपुरा में, इशान मेहरोत्रा ने गोलगड्डा के आगे नुआव पोखरा में कुण्ड बनाकर, उमेश कुमार मौर्या ने बेनियाबाग तालाब का नाम सुझाया, मनीश गुप्ता ने मोती झील महमूरगंज, सत्यम सिंह ने सुझाव दिया कि मूर्ति विसर्जन पश्चिम बंगाल के तर्ज पर, मूर्तियों को क्रेन द्वारा गंगा में विसर्जन करने के तत्पश्चात क्रेन से वापिस निकाल लिया जाए, जिससे पर्यावरण को नुकसान नही होगा, धर्मेन्द्र सिंह टिंकू ने दुर्गाकुण्ड के सामने दयाल टावर के बगल में खाली भूमि पर तथा इन्ही के द्वारा पद्मश्री चौराहे के पास कुरूक्षेत्रा के तालाब में, अजय सिंह ने


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4357


सबरंग