MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं विधायक सुनील पटेल ने संयुक्त रूप से मण्डुवाडीह चौराहे पर ₹59.40 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर निर्माण का किया भूमिपूजन



 03/Sep/25

वाराणसी के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक मण्डुवाडीह चौराहा अब जाम की समस्या से निजात पाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा चुका है। यातायात दबाव को कम करने और आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से प्रस्तावित फ्लाईओवर परियोजना का भूमिपूजन बुधवार को सम्पन्न हुआ। वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने संयुक्त रूप से भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया।

स्वीकृत परियोजना के अनुसार फ्लाईओवर की कुल लंबाई 676.174 मीटर होगी। इसमें 10.50 मीटर चौड़ा कैरेजवे तथा 5.50 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत ₹59.402 करोड़ है।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण पूर्ण होने के बाद मण्डुवाडीह क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और लंबे समय से लगने वाले भीषण जाम से लोगों को राहत मिलेगी। यह फ्लाईओवर न केवल मण्डुवाडीह चौराहे पर यातायात दबाव को कम करेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन सुविधा प्रदान करेगा। एयरपोर्ट की तरफ से BHU जाने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी साथ ही महमूरगंज से मंडुआडीह जाने वाले भी जाम से मुक्त हो जाएंगे। प्रयागराज से काशी आने वाले सभी यात्री इसी चौराहे से गुजरते हैं। उन्हें बहुत सुकून मिलेगा।

रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने कहा कि मण्डुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण से वाराणसी ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने-जाने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपना दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, भाजपा पार्षद राजेश कन्नौजिया, भाजपा कार्यकर्ता चन्दन गुप्ता, बिपिन पाल, विजय गुप्ता, संदीप गुप्ता, अंकित जायसवाल, राजू गुप्ता, सन्तोष राजभर, कौशल गुप्ता, गणेश राजभर, राजकुमार वर्मा, प्रांजल सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8534


सबरंग