MENU

सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा में रागिनी चंद्रशेखर की मनमोहक भरतनाट्यम प्रस्तुति



 03/Sep/25

वाराणसी, दिनांक 3 अगस्त सनबीम विमेंस कॉलेज, वरुणा के प्रांगण में स्पिक मैकेद्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीमती रागिनी चंद्रशेखर एवं उनके सहयोगी कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रतिष्ठापन से हुई, कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह एवम् एडमिन डॉ शालिनी सिंह ने सभी कलाकारों का स्वागत किया । उसके पश्चात रागिनी चंद्रशेखर ने भरतनाट्यम की विभिन्न शैलियों और भावनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय नृत्य की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया। उनके साथ वोकल, मृदंगम, बांसुरी और वायलिन पर सहयोगी कलाकारों ने संगति की, जिसने संपूर्ण वातावरण को और अधिक दिव्य एवं भावपूर्ण बना दिया।

कॉलेज की एकेडमिक हेड डॉ. मनीषा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय कला से जोड़ने का श्रेष्ठ माध्यम हैं। छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कथानकों और भावों को गहराई से आत्मसात किया। उपस्थित सभी ने इस प्रस्तुति को अविस्मरणीय अनुभव बताया और स्पिक मैकेके इस आयोजन की सराहना की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8279


सबरंग