MENU

3 सितम्बर को आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित होगी 'मेरी काशी क्रियेटर्स पाठशाला'



 03/Sep/25

"मेरी काशी क्रियेटर्स पाठशाला" में यू ट्यूबर्स, ब्लॉगर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स सहित पर्यटन प्रबन्ध एवं हेरिटेज मैनेजमेंट के विद्यार्थी भाग लेंगे

वाराणसी। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वविधान में आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में 3 सितम्बर, बुधवार को "मेरी काशी क्रियेटर्स पाठशाला" का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में वाराणसी के यू ट्यूबर्स, ब्लॉगर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, डी०ए०वी० कालेज के पर्यटन प्रबन्ध एवं हेरिटेज मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।

प्रतिभागियों को वाराणसी के धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक स्थलों के विषय में स्टोरी टेलिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, साथ ही कंटेंट क्रियेशन की भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, जो काशी के पर्यटन उद्योग हेतु लाभप्रद होगी।

4 सितम्बर को सारनाथ एवं वाराणसी के टूअर आपरेटर्स एवं ट्रैवेल एजेन्ट्स के वर्कशाप का भी किया हैं आयोजन

4 सितम्बर को सारनाथ एवं वाराणसी के टूअर आपरेटर्स एवं ट्रैवेल एजेन्ट्स के वर्कशाप का आयोजन भी किया गया है।वर्कशाप पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं उ०प्र० सरकार, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड, आई०ए०टी०ओ० एवं ए०डी०टी०ओ०आई०, जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गयी है। उक्त वर्कशाप में वाराणसी एवं सारनाथ के 250 से अधिक टूअर आपरेटर्स एवं ट्रैवल एजेन्ट्स द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, साथ ही वाराणसी के गाइडों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग, उ0प्र0 द्वारा वाराणसी एवं वाराणसी के आसपास के पर्यटनों स्थलों को जोड़ते हुए नई आइटनरीज पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा तथा वाराणसी गुरू एवं एक्सपीरिएंस वाराणसी द्वारा नई टूरिस्ट ग्रक पर प्रस्तुतिकरण तथा टूरिस्ट वाक लांच किए जाएंगे। जिला प्रशासन, वाराणसी द्वारा सारनाथ एवं वाराणसी को वर्ल्ड क्लास टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने हेतु अब तक किए गए प्रयासों का भी प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9750


सबरंग