MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में 69वीं जनपदीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया



 02/Sep/25

69वीं जनपदीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रभु नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज, रामनगर में आवंटित चार खेल कलारी पयट्टू, गतका, थांग-ता एवं सेपक टकरा का आयोजन 1 से 4 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को मुख्य अतिथि वाराणसी कैण्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के करकमलों द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत स्काउट बच्चों के साथ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ तुलसी सभागार में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। मंगलाचरण प्रवक्ता डॉ. प्रकाश त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया, जबकि छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रशस्ति पत्र का वाचन प्रवक्ता प्रकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि राधा किशोरी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या साधना राय को विद्यालय की प्रवक्ता रेनु कुमारी ने सम्मानित किया। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य अविनाश कुमार मिश्र ने दिया।

प्रतियोगिता के पहले दिन कलारी पयट्टू खेल का आयोजन हुआ। इसमें बालक वर्ग से प्रभु नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज, रामनगर, वाराणसी तथा बालिका वर्ग से राधा किशोरी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, रामनगर, वाराणसी एवं राजकीय हाई स्कूल, बढैनी कला, वाराणसी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

बालक वर्ग में प्रभु नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज, रामनगर प्रथम स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में राधा किशोरी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, रामनगर प्रथम स्थान तथा राजकीय हाई स्कूल, बढैनी कला द्वितीय स्थान पर रहा।

विद्यालय के खेलों की जानकारी रविन्द्र कुमार (स०अ०) ने दी। वहीं खेल शिक्षक विवेक कुमार सिंह ने छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिन्होंने जिला, मण्डल, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने खेलों का शानदार प्रदर्शन किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को राष्ट्र प्रथम की भावना को हृदय में रखकर अनुशासित जीवन जीना और भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प सदैव मन में लेकर चलना होगा। इसके उपरान्त विजेता प्रतिभागियों को विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों ने मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के महानगर मंत्री डॉ० अनुपम गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जायसवाल एवं सन्तोष द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष प्रीति सिंह बघेल, जितेन्द्र पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, सृजन श्रीवास्तव, मनोज यादव, रितेश पाल, रितेश राय, भईयालाल सोनकर, जय सिंह चौहान, वैभव मिश्रा, गौरव गुप्ता, अनिरुद्ध कन्नौजिया एवं राघवेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6327


सबरंग