लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हंसराज विश्वकर्मा को विधान परिषद में तीन महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य नामित किया गया है। उन्हें संसदीय अध्ययन समिति, दैविक आपदा प्रबंधन जाँच समिति और विधायी विशेषाधिकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। हंसराज विश्वकर्मा ने सदन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
तीनों समितियाँ विधान परिषद की कार्यप्रणाली में विशेष महत्व रखती हैं। संसदीय अध्ययन समिति राज्य में विधायी प्रक्रियाओं के अध्ययन और सुझावों पर कार्य करती है, वहीं दैविक आपदा प्रबंधन समिति प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करती है। विधायी विशेषाधिकार समिति विधायकों के विशेषाधिकारों की रक्षा से जुड़ी अहम भूमिका निभाती है।
हंसराज विश्वकर्मा की इस नई भूमिका को लेकर उनके समर्थकों, सहयोगियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास जताया है कि वे अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।