MENU

त्रिमूर्ति हास्पिटल को अवैध निर्माण हटाने के लिये वीडीए ने दिया 7 दिन का समय अन्यथा प्राधिकरण करेगा विधिक कार्यवाही



 03/Sep/25

श्रीमती प्रतिमा सिंह पत्नी डॉ. राममूर्ति सिंह व डॉ० राममूर्ति सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह, आराजी सं०- 46, मौजा-सिकरौल, वार्ड-सिकरौल, जिला-वाराणसी पर पक्ष द्वारा बी+जी+3 तलों का शमन मानचित्र प्रस्तुत किया गया। तद्क्रम में बी+जी+2 तलों का शमन मानचित्र स्वीकृत हुई, जिसमें तृतीय तल अशनमीय भाग था, जिसे हटाने हेतु पक्ष द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से 30 दिन के समय की मांग की गयी थी।

दिनांक 01.09.2025 को वीडीए प्रवर्तन टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल पर पक्ष द्वारा अशमनीय एवं अवैध तृतीय तल को हटाये बिना त्रिमूर्ति हास्पिटल के नाम से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। पक्ष को 7 दिवस के अन्दर अशमनीय भाग को हटाने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया, पक्ष द्वारा समयानुसार अशमनीय भाग को न हटाने की दशा में नियमानुसार विधि संगत कार्यवाही की जायेगी।

उक्त मौके पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा एवं अवर अभियंता रोहित कुमार तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1617


सबरंग