वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंडुवाडीह, और तुलसीपुर के बीच बन्द हुए रेलवे क्रासिंग संख्या 3 के ऊपर 5.47 करोड़ की लागत से बनने वाले एक बहुप्रतीक्षित फुटओवर ब्रिज परियोजना का भूमिपूजन किया। इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण मंडुवाडीह से तुलसीपुर, शिवपुरवा के बीच किया जाएगा, जिससे महमूरगंज, शिवपुरवा, तुलसीपुर, पंचपेड़वा, पंचशीलनगर, निरालानगर, लहरतारा, रानीपुर, मण्डुआडीह, आर्दशनगर, शिवदासपुर, नईबस्ती, गोस्वामीनगर, शीलगनर, डिहवाँ, मानिकपुर एवं सरकारीपुरा के नागरिकों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
विधायक सौरभ ने भूमिपूजन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेश सिंह से संपन्न कराया। जबकि भाजपा के कैन्ट मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा एवं पार्षद प्रतिनिधि पुन्नूलाल बिंद ने नारियल फोड़कर पूजन सम्पन्न कराया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नींव की पहली ईंट रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन माल्यार्पण कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "यह फुटओवर ब्रिज क्षेत्रवासियों की वर्षों से लंबित मांग रही है, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। इसका निर्माण कार्य समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। इसके बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में अत्यन्त सुविधा होगी।"
विधायक ने इस परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वय भरत जायसवाल एवं अभिषेक वर्मा, पार्षद राजेश कन्नौजिया, पार्षद प्रतिनिधि अजय बिंद, अशोक बिंद, वेद प्रकाश मिश्रा, वैभव मिश्रा, चंदन गुप्ता, रोहित पाण्डेय, काशीनाथ यादव, केदारनाथ द्विवेदी, बिपिन चन्द्र पाल, वीरेंद्र विश्वकर्मा, राजेंद्र पटेल, विकास चतुर्वेदी, श्रीप्रकाश सिंह, श्यामू राजभर, श्रीनाथ "बब्लू", प्रतीक कन्नौजिया, राज कुमार, सुरेंद्र यादव एवं शिवप्रकाश राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्थानीय निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।