मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों के प्रति किया आभार व्यक्त, लोगों ने काशीपुराधिपति श्री काशी विश्वनाथ जी से मंत्री रविंद्र जायसवाल के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कामना की
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल का 1 सितम्बर को शुभ जन्म दिवस के अवसर पर जन संपर्क कार्यालय, शंकर भवन गुलाब बाग कार्यालय लल्लापुर खुर्द, सिगरा में स्थानीय लोगों के अलावा पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े व केक काटकर बड़ी धूमधाम से जन्म दिन मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने काशीपुराधिपति श्री काशी विश्वनाथ से मंत्री जी के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह लोगों की जन सेवा इसी भाव से करते रहेंगे।