MENU

जनपद में घुमंतू छुट्टा गोवंश को अभियान चलाकर गौ आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाये: सत्येन्द्र कुमार



 02/Sep/25

कोई भी पशु सड़क पर नहीं दिखना चाहिए : जिलाधिकारी

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी से गोवंशों को संरक्षित करने हेतु जमीन की उपलब्धता, गोवंशों के सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण एवं नवनिर्मित अस्थायी गो-संरक्षण केन्द्र में गोवंशों को संरक्षित करने के सम्बन्ध में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो भी छुट्टा गोवंश घूम रहे हैं उनको अभियान चलाकर गौ आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाये कोई भी पशु सड़क पर नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की गौशालाओं पर भूसा, हरा चारा ,पानी आदि की सभी सुविधा दुरुस्त रखे।

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही पर खंड विकास अधिकारी सेवापूरी को चार्जशीट जारी करने एवं एडीओ पंचायत को निलंबित करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है। आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतें शासन स्तर तक ट्रैक होती हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतें निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने विकासखंड सेवापूरी अधिकारी को चार्जशीट जारी करने एवं एडीओ पंचायत को निलंबित करने का निर्देश दिए।

उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण के समय श्रेणी का चयन अपनी देख-रेख में करायें। उन्होने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर संतुष्टि का फीडबैक अवश्य लिया जाय।

उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि कई अधिकारी बिना मौके पर गए ही समाधान की रिपोर्ट पोर्टल पर भेज देते हैं, जो अनुचित है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में ऐसी शिकायत पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जीरो पावर्टी में चिन्हित पात्र परिवार के लोगों को आवास योजना में अवश्य शामिल किया जाये : डीएम

इस इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा के तहत होने वाले ग्राम विकास के कार्यो की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जीरो पावर्टी में चिन्हित पात्र परिवार के लोगों को आवास योजना में अवश्य शामिल किया जाये। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीरो पावर्टी में शामिल लोगों को प्राथमिकता से आवास मुहैया करायें। उन्होंने मनरेगा योजना से जुड़े ग्राम पंचायतों में लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड अधिकारी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7528


सबरंग