MENU

डॉलिम्स सनबीम रोहनियाँ में स्पिक मैके का हुआ भव्य आयोजन



 01/Sep/25

डॉलिम्स सनबीम स्कूल, रोहनियाँ के सभागार में 1 सितम्बर 2025, दिन सोमवार को 'स्पिक मैके' 'अतिथि देवो भवः' के तत्वावधान में विदुषी रागिनी चंद्रशेखर तथा सहयोगी कलाकारों द्वारा दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम् नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। यह भारत की प्राचीन नृत्य शैलियों में से एक है। इसे दासी अट्टम नाम से भी जाना जाता है।

'स्पिक मैके भारत की एक अतिविशिष्ट संस्था है, जिसका उद्देश्य युवाओं के माध्यम से समाज में भारतीय शास्त्रीय संस्कृति एवं शास्त्रीय नृत्य-संगीत को पुष्पित-पल्लवित करना है।

सर्वप्रथम 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान एवार्ड' से सम्मानित विदुषी रागिनी चंद्रशेखर तथा अन्य सहयोगियों ने संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मघोक, अतिरिक्त निदेशक, माहिर मधोक, डीन ऑफ अकेडमिक शुभोदीप डे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने विद्यालय के संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित किया तत्पश्चात सभी कलाकारों का सम्मान उपहार, उत्तरीय एवं पुष्प-गुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10:00 बजे से अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पीढी में भारतीय संस्कृति एवं लोक-नृत्यों के प्रति जागरूकता एवं रूझान उत्पन्न करना है।

स्पिक मैके के सम्मानीय कलाकार विदुषी रागिनी चंद्रशेखर ने छात्रों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य-संगीत एवं कला का संक्षिप्त परिचय देते हुए इनके प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3131


सबरंग