MENU

एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष  हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात



 31/Aug/25

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के चितईपुर स्थित अपने आवास पर रविवार को सुबह 11बजे पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का प्रसारण सुनी। प्रधानमंत्री ने मन की बात प्रसारण के दौरान देश की सुरक्षा से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर चर्चा किया तो कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव का उद्घोष किया।

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के साथ ही जम्मू कश्मीर के मोहसिन रजा व उड़ीसा की स्मिता जो वाटर स्पोर्ट्स की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अनुभव को साझा किया। उसके बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहे और सफल न होने वाले प्रतियोगीयो के लिए बनाये गए एप्प प्रतिभा सेतु के बारे में चर्चा कर उसके लाभ के बारे में भी बताया।

जनसुनवाई के दौरान सुनी लोगों की फरियाद

कार्यक्रम के उपरांत में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने क्षेत्र से आए हुए सैकड़ो लोगों की समस्या को सुनकर उसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, रामचंद्र गौतम, गौरव पटेल, पार्षद गोपाल, सीए प्रमोद सिह, पार्षद कल्लू यादव, सुजीत सिंह टीका, संकठा पटेल,जयप्रकाश गुप्ता, बिपिन चंद्र पाल, सुषमा सिंह,जितेन्द्र केशरी,मिलन मौर्या, मुकेश पटेल, गोपाल पटेल सहित सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6695


सबरंग