MENU

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’



 31/Aug/25

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड का रविवार को प्रसारण हुआ। वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कैन्ट मंडल के बूथ संख्या 68 पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन सुना। इस दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री जी के प्रेरक विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले मानसून से आई बाढ़ व आपदाओं का उल्लेख करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और राहत व बचाव कार्यों में जुटे NDRF, SDRF, सेना, प्रशासन और स्थानीय लोगों के योगदान की सराहना की।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो ऐतिहासिक क्षणों पर गर्व व्यक्त किया। पुलवामा में पहली बार दिवा-रात्रि क्रिकेट मैच और श्रीनगर की डल झील पर आयोजित खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल, जिसमें 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने ओडिशा की रश्मिता साहू और श्रीनगर के मोहसिन अली से संवाद किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ की जानकारी दी, जो UPSC परीक्षा में मामूली अंतर से चूकने वाले युवाओं को नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने शहडोल (मध्य प्रदेश) के फुटबॉल प्रेमियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनकी चर्चा जर्मनी तक पहुँची है और अब वहाँ के कोच भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने को तैयार हैं।

देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रधानमंत्री जी ने सूरत के जितेंद्र सिंह राठौड़ का उल्लेख किया, जिन्होंने ढाई हजार बलिदानियों के माता-पिता के चरणों की मिट्टी संग्रहित कर अद्वितीय संकल्प लिया। इसी तरह बिहार के मुजफ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ देवकी जी की कहानी साझा की, जिन्होंने सौर ऊर्जा से गाँव की कृषि व्यवस्था में परिवर्तन ला दिया।

प्रधानमंत्री ने आने वाले दिवसों, 15 सितम्बर (इंजीनियर्स डे), 17 सितम्बर (विश्वकर्मा जयंती) और हैदराबाद मुक्ति दिवस की याद दिलाई तथा सरदार पटेल के योगदान का स्मरण कराया। साथ ही भारतीय संस्कृति के वैश्विक विस्तार पर भी प्रकाश डाला। इटली में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा, कनाडा में 51 फीट ऊँची भगवान श्रीराम की प्रतिमा और रूस के व्लादिवोस्तोक में रामायण प्रदर्शनी।

समापन में उन्होंने देशवासियों से ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को अपनाने, स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग, स्वच्छता को जीवन का संस्कार बनाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में सहभागी बनने का आह्वान किया। उनका संदेश “एक ही मंत्र – वोकल फ़ॉर लोकल, एक ही रास्ता – आत्मनिर्भर भारत, एक ही लक्ष्य – विकसित भारत था ।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के विकसित आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आत्मसात करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर बल देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भाजपा के वार्ड अध्यक्ष वैभव मिश्रा, दीपक कसेरा, चंद्रेश पाण्डेय, दिलीप तिवारी, किशन शर्मा, राकेश सोनकर, मनोज कुशवाहा और अतुल बिंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

<!--StartFragment -->

<!--EndFragment -->


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4979


सबरंग