MENU

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस मेहँदी व अक्षरांकन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन



 30/Aug/25

आज दिनांक 30.08.2025 को इंटर हाउस मेहँदी व अक्षरांकन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक पूज्य बाबा प्रकाश ध्यानानन्द जी एवं प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर सिंह द्वारा श्री श्री 108 श्री हरसेवानन्द जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

प्रतियोगिता में विद्यालय की दयानन्द हाउस, टैगोर हाउस, विवेकानन्द हाउस,रमन हाउस सभी सदनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

दयानन्द हाउस के इंचार्ज अर्चना मोहिले, मनोहर लाल, टैगोर हाउस इंचार्ज नज्मा अंसारी, हवलदार यादव, विवेकानन्द हाउस इंचार्ज रेखा राय, सिद्धार्थ, रमन हाउस इंचार्ज पूजा सिंह, शशांक यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता एवं कलात्मकता को मेहँदी डिज़ाइन के माध्यम से प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मेहँदी की लकीरें मानो सुगन्धित काव्य की पंक्तियाँ बन गईं और हथेलियाँ चाँदनी सी दमक उठीं। वही इसके साथ सुलेख कला 'अक्षरांकन' का अद्भूत प्रदर्शन बच्चों ने प्रस्तुत किया।

निर्णायकों द्वारा गहन मूल्यांकन के पश्चात प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान दयानन्द हाउस, द्वितीय स्थान रमन हाउस, तृतीय स्थान टैगोर हाउस को प्राप्त हुआ। विद्यालय परिवार ने विजेताओं को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए इस आयोजन को विद्यार्थियों की सृजनशीलता, भारतीय कला एवं सांस्कृतिक परम्परा को प्रोत्साहित करने वाला बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अतिन्द्र कुमार, सुबास सिंह, सुनील तिवारी सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4153


सबरंग