उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि आवेदनकर्ता कृषक के पास कृषि योग्य भूमि की उपलब्धता अनिवार्य है। विकास खण्डवार निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में ई-लाटरी आयोजित कर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित कृषकों को पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। जिन किसान भाइयों के द्वारा रबी सीजन में चना, मटर, मसूर तथा सरसों की खेती की जानी है वे किसान निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in/ पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ लें सकते है।
">वाराणसी। दलहन एवम् तिलहन फसलों को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित ‘‘राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन/तिलहन बीज मिनीकिट एवं प्रसार कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत चना, मटर, मसूर एवम् सरसों फसल का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा दर्शन-2 पोर्टल पर 01 से 25 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। चना, मटर एवम् मसूर में से किसी एक फसल हेतु मिनीकिट के लिए आवेदन की सुविधा है तथा सरसों का मिनीकिट एक कृषक को केवल एक ही प्राप्त हो सकेगा।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि आवेदनकर्ता कृषक के पास कृषि योग्य भूमि की उपलब्धता अनिवार्य है। विकास खण्डवार निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में ई-लाटरी आयोजित कर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित कृषकों को पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। जिन किसान भाइयों के द्वारा रबी सीजन में चना, मटर, मसूर तथा सरसों की खेती की जानी है वे किसान निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in/ पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ लें सकते है।