भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी बिठौली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान यह शर्मनाक घटना घटी। मंच पर कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहराते हुए अभद्र, अपमानजनक और अश्लील भाषा में नारेबाजी कर रहे थे। इस घटना का 33 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है।
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि विपक्ष चुनावी हार से हताश होकर इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आया है। किसी भी नेता की स्वर्गीय माता के विरुद्ध अपमानजनक नारे लगाना न केवल व्यक्तिगत मर्यादा का उल्लंघन है बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है कांग्रेस और राजद को इसके लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए
जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने इसे विपक्ष की हताशा और मानसिक संतुलन खोने का प्रमाण बताते हुए कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए इस प्रकार की ओछी बयानबाजी की जा रही है।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि राहुल गांधी और राजद नेतृत्व की उपस्थिति में हुई इस नारेबाजी के लिए केवल कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि दोनों दलों के शीर्ष नेता भी समान रूप से दोषी हैं।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस घटना पर शीघ्र कार्रवाई और नेता द्वय द्वारा सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो भाजपा इस मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाएगी।
">भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने एक बयान में कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी स्वर्गीय माता हीराबेन मोदी के खिलाफ लगाए गए अभद्र नारों की कड़ी निंदा की है।
भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी बिठौली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान यह शर्मनाक घटना घटी। मंच पर कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहराते हुए अभद्र, अपमानजनक और अश्लील भाषा में नारेबाजी कर रहे थे। इस घटना का 33 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है।
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि विपक्ष चुनावी हार से हताश होकर इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आया है। किसी भी नेता की स्वर्गीय माता के विरुद्ध अपमानजनक नारे लगाना न केवल व्यक्तिगत मर्यादा का उल्लंघन है बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है कांग्रेस और राजद को इसके लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए
जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने इसे विपक्ष की हताशा और मानसिक संतुलन खोने का प्रमाण बताते हुए कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए इस प्रकार की ओछी बयानबाजी की जा रही है।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि राहुल गांधी और राजद नेतृत्व की उपस्थिति में हुई इस नारेबाजी के लिए केवल कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि दोनों दलों के शीर्ष नेता भी समान रूप से दोषी हैं।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस घटना पर शीघ्र कार्रवाई और नेता द्वय द्वारा सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो भाजपा इस मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाएगी।