दिनांक 29 अगस्त 25 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा और ग्रुटगार्जियं सोसायटी ने संयुक्त रूप से अंतरमहाविद्यालयीय महिला खेल महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न कॉलेजों एसएमएस, केआईटी इंस्टीट्यूट, भगवानपुर और सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यम मोहन (आईडीईएस) सीईओ, वाराणसी छावनी, सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन थी।
प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से बैडमिंटन, शतरंज (चेस) और 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने रोमांचक मुकाबलों के माध्यम से खेल भावना, अनुशासन और संघर्षशीलता का परिचय दिया।
बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और रणनीति का अद्भुत प्रदर्शन किया, वहीं शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और धैर्य का परिचय दिया। 200 मीटर दौड़ में प्रतिभागियों की गति और जोश देखते ही बनता था, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया बैडमिंटन में प्रथम स्थान सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्रा संस्कृति केशरी, द्वितीय स्थान सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की सान्वी और तृतीय स्थान के आईटी इंस्टीट्यूट की आरजू त्रिपाठी ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसएमएस की विजयलक्ष्मी पांडे सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्राएं रिषिका केशरी द्वितीय और तृतीय स्थान गर्वित शर्मा ने प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्रा प्राकृति सिंह ने प्रथम स्थान, एसएमएस की मानसी सिंह ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान भगवानपुर की छात्रा अनामिका सिंह ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यम मोहन जी ने खेल प्रतियोगिता के लिए कॉलेज की प्रशंसा की और कहा की ऐसी प्रतियोगिताएं हर महाविद्यालय में होनी चाहिए।
सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक ने खेल भावना को जीवन के हर क्षेत्र में अपनाने का संदेश दिया गया। वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित यह महोत्सव न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देता है बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को भी विकसित करता है। निदेशिका श्रीमती अमृता वर्मन ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी आयोजकों को बधाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
">दिनांक 29 अगस्त 25 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा और ग्रुटगार्जियं सोसायटी ने संयुक्त रूप से अंतरमहाविद्यालयीय महिला खेल महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न कॉलेजों एसएमएस, केआईटी इंस्टीट्यूट, भगवानपुर और सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यम मोहन (आईडीईएस) सीईओ, वाराणसी छावनी, सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन थी।
प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से बैडमिंटन, शतरंज (चेस) और 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने रोमांचक मुकाबलों के माध्यम से खेल भावना, अनुशासन और संघर्षशीलता का परिचय दिया।
बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और रणनीति का अद्भुत प्रदर्शन किया, वहीं शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और धैर्य का परिचय दिया। 200 मीटर दौड़ में प्रतिभागियों की गति और जोश देखते ही बनता था, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया बैडमिंटन में प्रथम स्थान सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्रा संस्कृति केशरी, द्वितीय स्थान सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की सान्वी और तृतीय स्थान के आईटी इंस्टीट्यूट की आरजू त्रिपाठी ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसएमएस की विजयलक्ष्मी पांडे सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्राएं रिषिका केशरी द्वितीय और तृतीय स्थान गर्वित शर्मा ने प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा की छात्रा प्राकृति सिंह ने प्रथम स्थान, एसएमएस की मानसी सिंह ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान भगवानपुर की छात्रा अनामिका सिंह ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यम मोहन जी ने खेल प्रतियोगिता के लिए कॉलेज की प्रशंसा की और कहा की ऐसी प्रतियोगिताएं हर महाविद्यालय में होनी चाहिए।
सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक ने खेल भावना को जीवन के हर क्षेत्र में अपनाने का संदेश दिया गया। वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित यह महोत्सव न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देता है बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को भी विकसित करता है। निदेशिका श्रीमती अमृता वर्मन ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी आयोजकों को बधाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।