MENU

रविन्द्र जायसवाल ने डॉ० भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ



 30/Aug/25

वाराणसी ने दिए हैं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी :रवीन्द्र जायसवाल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को डॉ० भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, बड़ा लालपुर में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ भी दिलाई।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी ही समाज का ऐसा वर्ग है जो अपने खेल प्रतिभा के कारण अपने देश का झंडा विदेश मैं भी फहरा सकता है। पहले की सरकारों में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती थी। एक समय ऐसा भी था जब हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नंगे पैर हॉकी खेलने पर विवश होना पड़ा था, परंतु आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण खेल एवं खिलाड़ी दोनों का सम्मान लगातार बढ़ रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, डीसीएफ अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू, एडीएम शालू कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमल सिंह आदि प्रमुख लोग प्रमुख रू


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1745


सबरंग