वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से शिवपुर स्थित पूर्व निर्मित मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है, जिसकी कुल लागत लगभग 5.83 करोड़ है।
परियोजना के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य प्रस्तावित हैं –
• हॉकी फील्ड, फुटबॉल फील्ड एवं वॉलीबॉल कोर्ट
• क्रिकेट नेट प्रैक्टिस हेतु नेट
• इनडोर गेम हॉल की सुविधा
• वॉकिंग ट्रैक
• चेंजिंग रूम एवं शौचालय (पुरुष/महिला)
• कवर्ड योगा पवेलियन एवं दर्शकों हेतु पवेलियन
• चिल्ड्रेन प्ले एरिया एवं ओपन जिम
आज दिनांक 29.08.2025 को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा द्वारा उक्त परियोजना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इंडोर गेम हाउस का निर्माण कार्य गतिमान है l अपर सचिव महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को मिट्टी भराई का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाने के सुझाव भी दिए गए।