MENU

विधायक नीलकंठ तिवारी का 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का 40वां दिन पूर्ण, नगर निगम के अधिकारीयों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान व किया वृक्षारोपण



 29/Aug/25

वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्रवास के 40 दिन पूर्ण हो गए। विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में अब तक कई वार्डों की छोटी-बड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया है। नगर निगम, जलकल विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार इस अभियान में उनके साथ चल रहे हैं।

40वें दिन का प्रवास पंडित दीनदयाल मंडल के आदिविशेश्वर वार्ड में हुआ, जहाँ विधायक ने स्वच्छता अभियान चलाया, वृक्षारोपण किया, जनचौपाल के माध्यम से जनसमस्याएँ सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान कराया। इस दौरान वार्ड में कई स्थानों पर टूटी पटियों की मरम्मत और गली-नाली की सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

स्थानीय जनता द्वारा उठाई गई पेयजल समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने अपनी निधि से लगे दो मीनी नलकूपों से आपूर्ति हेतु नई पाइपलाइन लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही वार्ड की सभी गलियों में पीसीसी कार्य और पटिया मरम्मत कराने के लिए पत्र भी जारी किया।

विधायक डॉ. तिवारी ने वार्ड में स्थापित चार वाटर कूलर का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा नीचीबाग़ में निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण कर समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए। मैदागिन से गोदौलिया तक सड़क के दोनों ओर पटरी मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्यों को भी तेजी से कराने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रीय दुकानदारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वदेशी अपनाओ' अभियान में भागीदारी निभाने का आग्रह करते हुए दुकानों पर “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है” का बोर्ड लगाने की अपील की।

वास कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद इंद्रेश सिंह, संदीप केशरी, रॉकी, मनोज कसेरा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7368


सबरंग