MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय किया जनसुनवाई, जनसमस्याएं के त्वरित समाधान हेतु दिए निर्देश



 29/Aug/25

वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज भी अपनी परंपरा निभाते हुए शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में जनसुनवाई का आयोजन किया। यह जनसुनवाई प्रातः 9 बजे से सायं 1:30 बजे तक लगातार चली, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। जागृति नगर कॉलोनी के मंडुवाडीह निवासी राजेश सिंह द्वारा कॉलोनी के अंतिम घर तक पेयजल लाइन बढ़ाने का निवेदन किया गया, जिस पर विधायक ने जलकल महाप्रबंधक को जनहित का ध्यान रखते हुए पेयजल लाइन का विस्तार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  • जक्खा निवासी यस बिंद ने घर के सामने लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया, जिस पर विधायक ने Ex En 7th को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। करौंदी निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने गलत जन्म प्रमाण पत्र बन जाने की शिकायत की, इस पर बी.डी.ओ. को दस्तावेजों की जांच कर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश मिले।
  • डाफी निवासी मंजू देवी ने अपनी पुश्तैनी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के प्रयास की शिकायत की, जिस पर विधायक ने एसडीएम, सदर को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक और वैभव भी उपस्थित रहे और उन्होंने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई।

विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना उनका प्रमुख उद्देश्य है और वे हर गुरुवार इस जनसुनवाई के माध्यम से सीधे जनता से संवाद बनाए रखेंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8369


सबरंग