वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज भी अपनी परंपरा निभाते हुए शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में जनसुनवाई का आयोजन किया। यह जनसुनवाई प्रातः 9 बजे से सायं 1:30 बजे तक लगातार चली, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। जागृति नगर कॉलोनी के मंडुवाडीह निवासी राजेश सिंह द्वारा कॉलोनी के अंतिम घर तक पेयजल लाइन बढ़ाने का निवेदन किया गया, जिस पर विधायक ने जलकल महाप्रबंधक को जनहित का ध्यान रखते हुए पेयजल लाइन का विस्तार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक और वैभव भी उपस्थित रहे और उन्होंने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई।
विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना उनका प्रमुख उद्देश्य है और वे हर गुरुवार इस जनसुनवाई के माध्यम से सीधे जनता से संवाद बनाए रखेंगे।