MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संदहा रिंगरोड पर 72 घंटे से कम समयावधि में किया 40 कक्ष के होटल सह रिसार्ट मानचित्र को स्वीकृति



 28/Aug/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के नियोजित और तीव्र विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए संदहा रिंग रोड चौराहे के निकट प्रस्तावित होटल सह रिसॉर्ट के मानचित्र को मात्र 72 घंटे के भीतर स्वीकृति प्रदान की है। यह योजना मे. ट्री गार्डन एंड रिसॉर्ट के तहत दिलीप कुमार सिंह, नीलम सिंह, रमा जी त्रिपाठी व अन्य द्वारा प्रस्तुत की गई थी। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इतनी कम समयावधि में की गई स्वीकृति प्रक्रिया उसकी पारदर्शिता, तत्परता और विकासशील सोच को दर्शाती है।

यह परियोजना मौजा संदहा, परगना शिवपुर, वाराणसी के अंतर्गत आराजी संख्या 511, 512, 507, 504, 574, 573, 571, 572, 570, 578 पर स्थित कुल 24,682.84 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है। प्रस्तावित होटल सह रिसॉर्ट में भूतल पर 20 और प्रथम तल पर 20 मिलाकर कुल 40 उच्चसुविधायुक्त कक्ष होंगे। इसके अतिरिक्त रिसेप्शन, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट, डाइनिंग एरिया, मीटिंग हॉल, ग्रीन एरिया तथा आधुनिक पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

इस होटल सह रिसॉर्ट में 137 कारों और पर्याप्त संख्या में दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग प्रस्तावित है। कुल भूखंड का 19.55 प्रतिशत (4825.67 वर्ग मीटर) हरित क्षेत्र व पार्क हेतु आरक्षित किया गया है, जबकि कुल निर्माण क्षेत्र 6159.75 वर्ग मीटर होगा।

पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए परियोजना में फोटावोल्टिक पावर प्लांट, सोलर वाटर हीटिंग प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1138


सबरंग