MENU

वाराणसी में व्यापार मंडल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंका, विदेशी सामान के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प



 28/Aug/25

वाराणसी व्यापार मंडल की शाखा जिला उद्योग सर्व समाज महिला व्यापार मंडल द्वारा आज लौरा चौराहे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों व्यापारियों और महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य अमेरिका की भारत-विरोधी नीतियों और दबाव बनाने की रणनीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाना था।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अमेरिका भारतीय सैनिकों की शक्ति और भारत की आत्मनिर्भरता से घबराया हुआ है, और बार-बार भारत पर राजनीतिक दबाव डालने की कोशिश कर रहा है।

प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "वोकल फॉर लोकल" अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विदेशी सामान का बहिष्कार आवश्यक है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि वे विदेशी वस्तुओं का त्याग करें और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर राष्ट्र को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं।

सभी उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि वे न केवल स्वदेशी सामान खरीदेंगे, बल्कि अपने व्यवसायों में भी केवल स्वदेशी उत्पादों को ही बढ़ावा देंगे।

प्रदर्शन में अजीत सिंह बग्गा, कविंदर जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय निरंकारी, शाहिद कुरैशी, प्रभाकर सिंह, मिथिलेश, उमा बानो, नई अध्यक्ष खुर्शीदा बानो, सोनी खान, अनुभव, शरद, महेश चौरसिया, रामबाबू, दीप्तिमान, विकास समेत सैकड़ों महिलाएं और व्यापारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे स्वदेशी सामान ही खरीदेंगे और बेचेंगे, तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय सहयोग देंगे, ताकि भारत एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8237


सबरंग