MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में पूर्वाञ्चल की पहली स्वचलित 8-तलीय मल्टीलेवल कार पार्किंग शुरू



 27/Aug/25

एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी ने मरीजों एवं आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ी पहल की है। चेयरमैन प्रो० डॉ० एस.के. सिंह के दूरदर्शी विज़न और क्षेत्र में लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए, हॉस्पिटल परिसर में पारंपरिक पार्किंग के साथ-साथ दो करोड़ लागत की 2 निम्न तल की दोपहिया पार्किंग एवं 5 करोड़ लागत की 76 कारों की क्षमता वाली पूर्वाञ्चल की सबसे पहली स्वचलित 8-तलीय मल्टीलेवल कार पार्किंग का शुभारंभ किया गया है। इस अत्याधुनिक सुविधा से हॉस्पिटल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को पार्किंग की परेशानी से मुक्ति मिलेगी तथा उन्हें अत्यधिक सुविधा और समय की बचत होगी। 250 दोपहिया एवं 100 कार पार्किंग की क्षमता के साथ यह पहल एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जा रही विश्वस्तरीय सुपर स्पैशलिटी चिकित्सीय सेवाओं एवं आधुनिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करती है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5183


सबरंग