मे. सिस्टर्स ऑफ़ अवर लेडी ऑफ़ प्रोविडेंस एजुकेशन सोसाइटी द्वारा नवीन भवन निर्माण उपविधि-2025 और वाराणसी मास्टर प्लान 2031 के अनुसार प्रस्तावित स्कूल कोइराजपुर मे प्रस्तावित किया जा रहा है। प्रस्तावित स्कूल का भवन भूतल व 2 तलों का प्रस्तावित है जिसमें 60 कार पार्किंग का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त 9 स्कूल बस की पार्किंग सम्मिलित है। विकासकर्ताओं द्वारा कुल 0.75 एफ़एआर का उपयोग किया गया है। प्रस्तावित स्कूल में 1011.39 वर्ग मीटर का खेल का मैदान उपलब्ध / प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित परियोजना का कुल कार्पेट क्षेत्रफल 6555.137 वर्ग मीटर है। स्कूल भवन में 27 कक्षाओं का प्रावधान किया गया है। सौर जल तापन प्रणाली, फोटोवोल्टिक इकाई, इंडोर स्पोर्ट्स रूम, फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लैब, कंप्यूटर लैब, म्यूजिक रूम, रीडिंग रूम, मैनेजर एवं अधिकारी कक्ष, स्टाफ रूम, कैंटीन इत्यादि सुविधाओं को प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर सिस्टम का प्रावधान तथा ठोस अपशिष्ट के नियमानुसार उचित निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।
">वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सतत एवं नियोजित विकास हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में वीडीए द्वारा त्वरित मानचित्र स्वीकृति की कार्यवाहियाँ संपादित की जा रही है। वाराणसी शहर को विश्वस्तरीय शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिस्टर्स ऑफ़ अवर लेडी ऑफ़ प्रोविडेंस एजुकेशन सोसाइटी, केयर ऑफ़ शीला जैकब, पुत्री ओसेफ जैकब द्वारा आराजी क्रमांक 1431, 1431/2225, 1431/2226, 1432/2227, 1433, 1610, 1611, ग्राम कोईराजपुर, परगना अठगावा - तहसील - पिंडरा, जिला - वाराणसी पर 9940.87 वर्ग मीटर के भूखंड पर प्रस्तावित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) भवन योजना के मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे वीडीए द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। मानचित्र स्वीकृति के उपरांत क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने वाली संस्था के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
मे. सिस्टर्स ऑफ़ अवर लेडी ऑफ़ प्रोविडेंस एजुकेशन सोसाइटी द्वारा नवीन भवन निर्माण उपविधि-2025 और वाराणसी मास्टर प्लान 2031 के अनुसार प्रस्तावित स्कूल कोइराजपुर मे प्रस्तावित किया जा रहा है। प्रस्तावित स्कूल का भवन भूतल व 2 तलों का प्रस्तावित है जिसमें 60 कार पार्किंग का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त 9 स्कूल बस की पार्किंग सम्मिलित है। विकासकर्ताओं द्वारा कुल 0.75 एफ़एआर का उपयोग किया गया है। प्रस्तावित स्कूल में 1011.39 वर्ग मीटर का खेल का मैदान उपलब्ध / प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित परियोजना का कुल कार्पेट क्षेत्रफल 6555.137 वर्ग मीटर है। स्कूल भवन में 27 कक्षाओं का प्रावधान किया गया है। सौर जल तापन प्रणाली, फोटोवोल्टिक इकाई, इंडोर स्पोर्ट्स रूम, फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी लैब, कंप्यूटर लैब, म्यूजिक रूम, रीडिंग रूम, मैनेजर एवं अधिकारी कक्ष, स्टाफ रूम, कैंटीन इत्यादि सुविधाओं को प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर सिस्टम का प्रावधान तथा ठोस अपशिष्ट के नियमानुसार उचित निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।