थाना कपसेठी पुलिस ने 24 अगस्त 2025 को अपहरण के मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। पहले मामले में मु0अ0सं0-118/25 धारा 137(2)/87 BNS के अंतर्गत वांछित अभियुक्त बादल उर्फ बाँबी कुमार पुत्र लल्लू सिंह, निवासी ग्राम मैथरा धर्मपुर, थाना बैहजोई, जनपद सम्भल, उम्र लगभग 20 वर्ष को कुरू चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
दूसरे मामले में मु0अ0सं0-119/25 धारा 137(2)/87 BNS से संबंधित अभियुक्त विशाल उर्फ रिसु पुत्र राजेन्द्र राजभर, निवासी ग्राम प्रतापुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी को सकलपुर मोड़ के पास से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में अपहृता को पहले ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपहृता से प्रेम करते थे और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। यह मुकदमे अपहृता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज किए गए थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।