अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख बाजारों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई। वहां उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
इसके अतिरिक्त, स्थानीय नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेलों, दुकानों व अन्य अतिक्रमण को हटवाया गया। इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी राहत मिली।
पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन ने इस अवसर पर बताया कि, “इस प्रकार के नियमित अभियान आगे भी चलाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे, अपराध पर नियंत्रण हो तथा आमजनमानस को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
">शहरी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई, जिसमें स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस तथा अन्य संबंधित इकाइयों ने भी सहभागिता की।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख बाजारों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई। वहां उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
इसके अतिरिक्त, स्थानीय नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेलों, दुकानों व अन्य अतिक्रमण को हटवाया गया। इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी राहत मिली।
पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन ने इस अवसर पर बताया कि, “इस प्रकार के नियमित अभियान आगे भी चलाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे, अपराध पर नियंत्रण हो तथा आमजनमानस को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।