गोष्ठी के दौरान सभी थानों के न्यायालय पैरवी रजिस्टर एवं कॉज लिस्ट रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा पैरोकारों के समक्ष आने वाली प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से पेशेवर अभियुक्तों की न्यायालय में समय से हाजिरी सुनिश्चित करने, शीघ्र सजा दिलवाने में आने वाली बाधाओं, न्यायालय की तारीखों में देरी तथा ट्रायल प्रक्रिया में विलंब जैसे विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।
पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा सभी पैरोकारों को एक अतिरिक्त रजिस्टर“गवाहों की उपस्थिति रजिस्टर” तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि न्यायिक कार्यवाही में गवाहों की उपस्थिति का समुचित अभिलेख रखा जा सके और ट्रायल की गति को और अधिक तेज किया जा सके।
अंत में, पैरोकारों को अपने कार्यों को और अधिक प्रभावशाली एवं व्यवस्थित ढंग से संपादित करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश भी प्रदान किए गए।
">आज दिनांक 23.08.2025 को पुलिस कार्यालय बाबातपुर में पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन द्वारा गोमती ज़ोन के समस्त थानों पर नियुक्त न्यायालय पैरोकारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस बैठक का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, समयबद्ध एवं पारदर्शी बनाना था।
गोष्ठी के दौरान सभी थानों के न्यायालय पैरवी रजिस्टर एवं कॉज लिस्ट रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा पैरोकारों के समक्ष आने वाली प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से पेशेवर अभियुक्तों की न्यायालय में समय से हाजिरी सुनिश्चित करने, शीघ्र सजा दिलवाने में आने वाली बाधाओं, न्यायालय की तारीखों में देरी तथा ट्रायल प्रक्रिया में विलंब जैसे विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।
पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा सभी पैरोकारों को एक अतिरिक्त रजिस्टर“गवाहों की उपस्थिति रजिस्टर” तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि न्यायिक कार्यवाही में गवाहों की उपस्थिति का समुचित अभिलेख रखा जा सके और ट्रायल की गति को और अधिक तेज किया जा सके।
अंत में, पैरोकारों को अपने कार्यों को और अधिक प्रभावशाली एवं व्यवस्थित ढंग से संपादित करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश भी प्रदान किए गए।