Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
मे. APOLLOMEDICS INTERNATIONAL LIFESCIENCES LIMITED द्वारा प्रस्तावित MULTI-SPECIALITY HOSPITAL प्लाट संख्या 4 जिसका कुल क्षेत्रफल 13109.66 वर्गमीटर है, लालपुर आवासीय योजना मे बनाया जा रहा है, जो ट्रैड फेसिलिटेशन सेंटर, नवीन निफ़्ट कैंपस के निकट है तथा मुख्य नगरीय मार्गों एवं रिंग रोड फेज 1 से वाराणसी एवं आस-पास के अन्य जनपदों से सुगम रूप से जुड़ा हुआ है। प्रस्तावित 400 शैय्यायुक्त मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भवन डबल बेसमेंट, भूतल व सात तलों का प्रस्तावित है, जिसमें 365 कार पार्किंग का प्रावधान किया गया है जिसमें 8 एंबुलेंस की पार्किंग सम्मिलित है। विकासकर्ताओं द्वारा कुल 2.206 एफ़एआर का उपयोग किया गया है। कुल भूखंड क्षेत्रफल के 10% भाग पर हरित क्षेत्र का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित परियोजना का कुल बिल्ट-अप (निर्मित) क्षेत्रफल 43405 वर्गमीटर है। हास्पिटल भवन की ऊंचाई 32.7 मीटर तथा भवन के चारों तरफ 12 मीटर का सेट बैक प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त हास्पिटल द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर सिस्टम का प्राविधान तथा बायो मेडिकल वेस्ट व ठोस अपशिष्ट के नियमानुसार उचित निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।
अपोलोमेडिक्स का यह 400 बिस्तरों वाला एक क्वाटरनरी केयर हॉस्पिटल है, जो वाराणसी में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा देगा।
">
Email
-->
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सतत एवं नियोजित विकास हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में वीडीए द्वारा त्वरित मानचित्र स्वीकृति की कार्यवाहियाँ संपादित की जा रही है। वाराणसी शहर को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल हेतु लालपुर आवसीय योजना में 13109.66 वर्ग मी० भूमि आवंटित कर निबंधन की कार्यवाही की गई। मे. APOLLOMEDICS INTERNATIONAL LIFESCIENCES LIMITED द्वारा 400 शैय्यायुक्त मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसे वीडीए द्वारा मात्र 30 घंटे की समयावधि में स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। मानचित्र स्वीकृति के उपरांत हास्पिटल के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
मे. APOLLOMEDICS INTERNATIONAL LIFESCIENCES LIMITED द्वारा प्रस्तावित MULTI-SPECIALITY HOSPITAL प्लाट संख्या 4 जिसका कुल क्षेत्रफल 13109.66 वर्गमीटर है, लालपुर आवासीय योजना मे बनाया जा रहा है, जो ट्रैड फेसिलिटेशन सेंटर, नवीन निफ़्ट कैंपस के निकट है तथा मुख्य नगरीय मार्गों एवं रिंग रोड फेज 1 से वाराणसी एवं आस-पास के अन्य जनपदों से सुगम रूप से जुड़ा हुआ है। प्रस्तावित 400 शैय्यायुक्त मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भवन डबल बेसमेंट, भूतल व सात तलों का प्रस्तावित है, जिसमें 365 कार पार्किंग का प्रावधान किया गया है जिसमें 8 एंबुलेंस की पार्किंग सम्मिलित है। विकासकर्ताओं द्वारा कुल 2.206 एफ़एआर का उपयोग किया गया है। कुल भूखंड क्षेत्रफल के 10% भाग पर हरित क्षेत्र का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित परियोजना का कुल बिल्ट-अप (निर्मित) क्षेत्रफल 43405 वर्गमीटर है। हास्पिटल भवन की ऊंचाई 32.7 मीटर तथा भवन के चारों तरफ 12 मीटर का सेट बैक प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त हास्पिटल द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर सिस्टम का प्राविधान तथा बायो मेडिकल वेस्ट व ठोस अपशिष्ट के नियमानुसार उचित निस्तारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।
अपोलोमेडिक्स का यह 400 बिस्तरों वाला एक क्वाटरनरी केयर हॉस्पिटल है, जो वाराणसी में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा देगा।