Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
Email
-->
एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के वर्ष 2023 -24 के क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया, ओटी, डायलिसिस, सीटी, एमआरआई, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, इमरजेंसी ट्रॉमा एवं डीएमएलटी, एक्सरे के आठवें बैच के छात्रों का विदाई समारोह सी यू अगेन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एपेक्स की निदेशका डॉ० अंकिता पटेल ने प्रधानाचार्य डॉ० अवनीश सिंह, डॉ० आर जान्सी रानी एवं फैकल्टी संग दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ कियाI जूनियर छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस प्रस्तुत करते हुए अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। समारोह में समस्त फैकल्टी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से छात्रों के मनोबल को एक नया आयाम दियाI छात्रों द्वारा सम्मलित रूप से कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रत्येक 10 पाठ्यक्रमों के चयनित मिस्टर एंड मिस फ़ेयरवेल को सम्मानित किया गयाI एपेक्स के चेयरमैन डॉ० एसके सिंह द्वारा एनेस्थेसिया, ओटी, डायलिसिस, सीटी, एमआरआई, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, इमरजेंसी ट्रॉमा एवं डीएमएलटी पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों को हॉस्पिटल में उनके अनुशासन बद्ध प्रशिक्षण की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य एवं सुदृढ़ करियर हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीI