वाराणसी। संकल्प संस्था द्वारा शनिवार को श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित करने के उपरांत चौक क्षेत्र में खिचड़ी वितरण एवं जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने हुए इस आयोजन में राहगीरों, श्रमिकों और जरूरतमंदों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। सुबह से ही लोगों की भीड़ वितरण स्थल पर जुटने लगी थी। गर्मागर्म खिचड़ी पाकर सभी के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष झलक उठा। बुजुर्गों की आंखों में सेवा के प्रति श्रद्धा और आभार भाव स्पष्ट दिखा। संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा, “काशी मां अन्नपूर्णा की नगरी है। यहां भूखा रहना अपने आप में अनहोनी है। जब श्री संकटमोचन हनुमान जी को अर्पित अन्न जरूरतमंदों तक पहुंचता है, तभी वह प्रसाद कहलाता है। यही सेवा का सार है – निस्वार्थ, निष्काम और पूर्ण समर्पण के साथ समाज की सेवा।” उन्होंने आगे बताया कि संकल्प संस्था द्वारा प्रत्येक शनिवार और विशेष पर्व-त्योहारों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि कोई भी जरूरतमंद खाली पेट न सोए। संस्था केवल भोजन वितरण ही नहीं, बल्कि समाज की अन्य आवश्यकताओं में भी सक्रिय भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), अमित श्रीवास्तव, प्रमोद, रंजनी यादव, भईया लाल, मनीष अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।