सीताराम व पूजन द्वारा ककरमत्ता क्षेत्र, बड़ी पटियाँ, वार्ड-नगवाँ, जिला वाराणसी में विशाल स्वीट्स हाउस के बगल में लगभग 700 वर्गफीट क्षेत्रफल में जी+2 तलों का निर्माण बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसे आज विधिवत ध्वस्त कर दिया गया।
उक्त ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार तथा अवर अभियंता आदर्श निराला मौके पर मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आम नागरिकों से अपील की है कि केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व मानचित्र की स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
">वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने आज जोन-4 के अंतर्गत बिना स्वीकृत मानचित्र के किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई।
सीताराम व पूजन द्वारा ककरमत्ता क्षेत्र, बड़ी पटियाँ, वार्ड-नगवाँ, जिला वाराणसी में विशाल स्वीट्स हाउस के बगल में लगभग 700 वर्गफीट क्षेत्रफल में जी+2 तलों का निर्माण बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसे आज विधिवत ध्वस्त कर दिया गया।
उक्त ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार तथा अवर अभियंता आदर्श निराला मौके पर मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आम नागरिकों से अपील की है कि केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व मानचित्र की स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।