MENU

मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा “नेट जीरो लाइब्रेरी” का किया गया भूमिपूजन



 23/Aug/25

“नेट जीरो लाइब्रेरी” परियोजना का भूमि पूजन मा० मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा एल.टी. कॉलेज परिसर, अर्दली बाजार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा एवं अवर अभियंता विजय सिंह उपस्थित रहे।

वाराणसी में प्रस्तावित यह पुस्तकालय पर्यावरणीय संतुलन, सांस्कृतिक चेतना एवं आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं का अद्वितीय संगम होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2070 तक नेट जीरो के संकल्प की दिशा में यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा NHPC लिमिटेड के सहयोग से लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है।

मुख्य आकर्षण:

  • क्षमता: 500 उपयोगकर्ता
  •  कुल पुस्तकें: 35,000+
  • निर्मित क्षेत्रफल: 20,930 वर्ग फुट
  • तीन मंज़िलों का स्वरूप:
  • भूतल : सभागार, बाल पठन क्षेत्र, कैफेटेरिया
  • प्रथम तल : विशाल पठन कक्ष, डिजिटल पुस्तकालय
  • द्वितीय तल : ग्रीन टैरेस, भवन प्रबंधन प्रणाली

सतत एवं स्मार्ट संरचना:

  • सौर ऊर्जा आधारित छत, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्ष HVAC, जल अपशिष्ट रीयूज़ प्रणाली एवं स्मार्ट निगरानी तंत्र।

यह पुस्तकालय केवल पठन-स्थल नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों, सामुदायिक सहभागिता एवं जीवनपर्यंत सीखने का केंद्र बनेगा। वाराणसी को सतत शहरी विकास का आदर्श मॉडल बनाने की दिशा में यह परियोजना एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5625


सबरंग