MENU

थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने हत्या से संबंधित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



 23/Aug/25

भेलूपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत की गई।

घटना में वादिनी के पति पर रॉड, डंडा और ईंट से गंभीर हमला कर हत्या कर दी गई थी, जिसके संबंध में थाना भेलूपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 0320/2025, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आदर्श सिंह (27 वर्ष), करन गौड़ (19 वर्ष) और सतीश पटेल (19 वर्ष) शामिल हैं। आदर्श सिंह मूल रूप से मिर्जापुर के घुरहूपुर का निवासी है और वर्तमान में केदारनगर, भेलूपुर वाराणसी में रहता है। करन गौड़ बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र का मूल निवासी है, जबकि सतीश पटेल चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र का निवासी है।

पुलिस टीम ने अभियुक्तों को मैनवा पोखरी, बजरडीहा क्षेत्र से 22 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया। मौके से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट का आधा टुकड़ा और लोहे की रॉड बरामद की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, व उ०नि० घनश्याम मिश्रा, उ०नि० पवन पाण्डेय, उ०नि० प्रेमलाल सिंह समेत अन्य कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4668


सबरंग