MENU

कैण्ट पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर, दो चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार



 23/Aug/25

वाराणसी के कैण्ट थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें और एक चाभी बरामद की गई है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत 22 अगस्त 2025 की रात लगभग 00:40 बजे हजरत बाबा अली बक्स शहीद मजार के पास की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अब्दुल्ला शेख उर्फ सम्राट के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 19 वर्ष है और वह नई बस्ती, आवास विकास कॉलोनी, पाण्डेयपुर, वाराणसी का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना कैण्ट और सिगरा में कुल तीन मुकदमे पंजीकृत हैं, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) और 317(2) के तहत दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी के पास से दो चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें (UP65EV8677 और UP65CJ3629) बरामद की हैं। साथ ही एक अदद मोटरसाइकिल की चाभी भी जब्त की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है, और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने और किन स्थानों पर चोरी की घटनाएं की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक शांतनु मिश्रा, हेड कांस्टेबल चन्द्रमा प्रसाद शर्मा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, नागेन्द्र, राकेश कुमार सिंह और प्रकाश कुमार शामिल थे।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6703


सबरंग