प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खनाव, पानी टंकी के सामने, वाराणसी के नगवाँ वार्ड में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 3 बीघे भूमि पर वीडीए के बिना अनुमति के अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में, दिनांक 05 नवम्बर 2024 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में, आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन टीम एवं स्थानीय पुलिस बल उपस्थित रहे।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
">वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आज जोन-4 नगवाँ वार्ड में अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में की गई, जिसमें प्रवर्तन टीम और पुलिस बल की संयुक्त उपस्थिति रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खनाव, पानी टंकी के सामने, वाराणसी के नगवाँ वार्ड में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 3 बीघे भूमि पर वीडीए के बिना अनुमति के अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में, दिनांक 05 नवम्बर 2024 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में, आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन टीम एवं स्थानीय पुलिस बल उपस्थित रहे।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।