MENU

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने की कड़ी कार्रवाई, वेतन रोकने व सेवा समाप्ति का दिया आदेश



 21/Aug/25

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज शहर की विभिन्न गलियों जैसे बेनियाबाग, मिन्ना खां गली, नया चौक, गुदरी बाजार व दालमंडी गली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गलियों में काफी गंदगी देखने को मिला व व्यवस्था में स्पष्ट कमी पायी गई, जिससे निम्न कार्रवाई की गई।

  • मुकेश मौर्य, आउटसोर्सिंग सफाई मेठ, की सेवा तत्काल समाप्त कर दी गई। 
  • मोहित कुमार, क्षेत्रीय सुपरवाइजर (नियमित कर्मचारी) के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज कर उनके वेतन को रोकने के निर्देश जारी किए गए।
  • कृष्ण कुमार यादव, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक, को सख्त चेतावनी देते हुए उनका भी वेतन अग्रिम आदेश तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जिम्मेदार अधिकारी अनिवार्य रूप से जवाबदेहो और उत्तरदायी रहेंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7147


सबरंग