डैलिम्स सनबीम ग्लोबल स्कूल, रामकटोरा में आज विद्यार्थियों के लिए आयोजित "विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह" अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कमान अधिकारी एन डी आर एफ संतोष कुमार उपस्थित रहे।
समारोह का मुख्य आकर्षण यह रहा कि इस वर्ष विद्यालय ने पारदर्शिता और लोकतांत्रिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इलेक्शन विधि के अनुसार छात्रों का चुनाव कराया। विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को मतपत्र के माध्यम से मतदान कर चुना। निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात प्राप्त परिणामों के अनुसार विद्यालय के विभिन्न कैप्टन, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन एवं अन्य पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया।
समारोह की शुरुआत पिछले वर्ष के छात्र काउंसिल सदस्यों द्वारा नए काउंसिल सदस्यों को झंडा हस्तांतरण के साथ हुई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित हेड ब्वाय मानस अग्रवाल, हेड गर्ल सना खान, वाइस हेड ब्वाय माधव अग्रवाल, वाइस हेड गर्ल उदिति श्रीवास्तव, डिसिप्लिन हेड ब्वाय शिवांश मिश्रा, कल्चरल हेड शौर्य नागर, लिटरेरी हेड वशिता राय, एक्टिविटी हेड पायल यादव, स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वाय शुभम निगम, स्पोर्ट कैप्टन गर्ल निकिता बजाज, एमराल्ड हाउस कैप्टन आर्या जायसवाल, सिट्रिन हाउस कैप्टन प्रांजल यादव, जैस्पर हाउस कैप्टेन वंशिका यादव, और सफायर हाउस कैप्टन सिद्धिता मिश्रा को उनके पदों पर नियुक्त किया गया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बैज पहनाकर उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों को निभाने में सच्चाई और ईमानदारी बनाए रखने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक ने छात्रों को बधाई दी और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए उन्हें अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपेंद्र वर्मा जी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों को नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद न केवल नेतृत्व का मंच है बल्कि यह छात्रों को समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में भी करता है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन में विद्यालय के अधिकारीगण और समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।