रोटरी क्लब बनारस ने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, चौकाघाट में लगभग 350 बच्चों को डॉ नीलम गुप्ता जी की देख रेख में स्वर्ण प्राशन का ड्राप पिलवाया, स्वर्ण प्राशन से बच्चों में इम्युनिटी पावर बढ़ता है तथा बच्चों के शारिरिक व मानसिक विकास में सहायता मिलती है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाचित मंडलाध्यक्ष रोटेरियन दिनेश गर्ग जी थे अध्यक्ष रो विजय जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि पूरे सत्र अगस्त से जून तक प्रति माह ये कार्यक्रम रोटरी क्लब बनारस द्वारा कराया जायेगा।क्लब के असिस्टेंट गवर्नर योगेश रूपानी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।इस अवसर पर रो डॉ एस के दीक्षित, रो नीरज शर्मा, रो विजय नरुला, रो नीरज अग्रवाल, रो आलोक पारिख, रो यश जायसवाल, रो राजीव कुमार,रो सचिन पारीख,रो नितिन अग्रवाल, रो विवेक जायसवाल, रो मुदित अग्रवाल, रो आशीष केशरी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे, सचिव रो राकेश कोछड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।