MENU

अपर पुलिस आयुक्त ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा के लिए गोष्ठी का आयोजन किया



 21/Aug/25

आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया तथा वरुणा जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस गोष्ठी में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई:

  • लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या एवं अन्य एस.आर. मामलों के निस्तारण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर सुधारात्मक कदमों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए।
  • माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंटों के वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए, ताकि न्याय प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सके।
  • क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु की जा रही निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा की गई एवं आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
  • मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई एवं उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
  • रात्रि गश्त, पिकेट व्यवस्था एवं बैंक सुरक्षा की समीक्षा कर इन्हें और अधिक प्रभावी बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) द्वारा सभी अधिकारियों को जनसुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए तत्परता से कार्य करने तथा अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2404


सबरंग