प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस लॉटरी में कुल 642 लाभार्थियों के सापेक्ष ग्राम हरहुआ एवं कुरहुआ स्थित 82 आवासों का पारदर्शी तरीके से आवंटन किया गया। लाभार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति में पूरी कार्यवाही को संपन्न कराया गया, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव, सचिव डॉ० वेद प्रकाश मिश्रा, परियोजना अधिकारी (डूडा) निधि वाजपेयी, प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनंद प्रकाश तिवारी, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश दुबे, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
">वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 20 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 82 आवासों का आवंटन किया गया। यह आवंटन गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न हुआ।
प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस लॉटरी में कुल 642 लाभार्थियों के सापेक्ष ग्राम हरहुआ एवं कुरहुआ स्थित 82 आवासों का पारदर्शी तरीके से आवंटन किया गया। लाभार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति में पूरी कार्यवाही को संपन्न कराया गया, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव, सचिव डॉ० वेद प्रकाश मिश्रा, परियोजना अधिकारी (डूडा) निधि वाजपेयी, प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनंद प्रकाश तिवारी, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश दुबे, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।