MENU

वाराणसी में 115 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले 



 20/Jul/20

पूर्वाह्न तक 90 तथा सायं तक 25 सहित कुल 115 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि एक की हुई मौत

इलाज करा रहे 48 कोरोना मरीजों का सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया

वाराणसी जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 500 रिपोर्ट में से 90 तथा सायं तक प्राप्त रिपोर्ट में से 25 सहित कुल प्राप्त रिपोर्ट में से 115 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 48 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। वही थाना दशाश्वमेध अगस्तकुंडा निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। यह पूर्व से हाइपरटेंशन से ग्रसित थे और इनका इलाज भी चल रहा था। जबकि रविवार को थाना कैन्ट पाण्डेयपुर निवासी 62 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत हो गयी हैं। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1386 हो गया है। जबकि 585 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 768 है। जबकि 34 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
20 जुलाई को संक्रमित पाए गए मरीज शिवाजी नगर कॉलोनी छित्तूपुर परमहंस आश्रम के पास, बड़ी गैबी विनायका बजरडीहा, विराट कांप्लेक्स नाटी इमली, वरुणा गार्डन सेंट्रल जेल रोड शिवपुर, बेकर्स किंग के पीछे अर्दली बाजार, टकटकपुर, सेनपुरा चेतगंज, कचनार राजातालाब, कज्जाकपुरा कोनिया नई बस्ती, वरुणा गार्डन सिकरौल सेंट्रल जेल रोड शिवपुर, हुकूलगंज, गेस्ट हाउस रीजनल ऑफिस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कचहरी के पीछे, साकेत नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी खजूरी, शीतला धाम कॉलोनी सुंदरपुर, काशी गोमती ग्रामीण बैंक दारानगर के पास, दरेखु रोहनिया, रमरेपुर पहड़िया, नैपूराकला डॉफी लंका, आवास विकास कॉलोनी पांडेपुर, दारानगर मैदागिन, मंगारी थाना पिंडरा, भूलनपुर, 34 वाहिनी आरटीसी भूलनपुर, शिक्षा प्रिंटिंग प्रेस दानगंज, बी कंपनी 34 पीएससी भूलनपुर, 23 संत रघुवर नगर सिगरा, सोनिया गुजराती गली थाना सिगरा, सिकरौल भोजूबीर, जयप्रकाशनगर नगर निगम कम्युनिटी सेंटर सिगरा, पहड़िया पांडेपुर, लैंड मार्क कॉलोनी चांदमारी शिवपुर, श्रीनगर कॉलोनी गिरिराज अपार्टमेंट बिर्दोपुर महमूरगंज, विंध्यवासनी नगर कॉलोनी अर्दली बाजार थाना कैंट, चौकाघाट थाना जैतपुरा, धौसाबाद थाना कैंट, मझवां सिंधोरा थाना पिंडरा, गोलघर कचहरी थाना कैंट, हीरामणपुर सारनाथ, नेपालीबाग थाना शिवपुर, तेलियाबाग लक्ष्मीपुर थाना चेतगंज, बरईपुर थाना सारनाथ, स्टेट बैंक सिंधोरा बाजार के पास थाना फूलपुर, लाटभैरव थाना जैतपुरा, अशोक विहार कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, सुश्रुत होस्टल थाना लंका, मलदहिया थाना सिगरा, जखनी थाना रोहनिया, हुकूलगंज नई बस्ती थाना कैंट, कतुआपूरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, नटिनियादाई विश्वनाथपुरी कॉलोनी थाना कैंट, पैराडाइज स्कूल के पास भगवानपुर थाना लंका, विश्वकर्मा नगर पहाड़ी गेट डीएलडब्लू थाना मंडुआडीह, नई बस्ती लालपुर, हुकूलगंज थाना कैंट, पाण्डेयपुर खजूरी रोड थाना कैंट, मंगारी थाना फूलपुर, इंदिरा नगर कॉलोनी चितईपुर थाना मंडुआडीह, पिण्डरा बाजार थाना फूलपुर, कपसेठी सेवापुरी थाना कपसेठी, लक्शा रोड रामापुरा थाना लक्शा, कैवल्यधाम एक्सटेंशन थाना लंका, हरी नगर चंदुवा थाना सिगरा, सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, शिवपुरवा महमूरगंज थाना सिगरा, जगतगंज, पापुलर हॉस्पिटल के पीछे, शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह, मुड़ादेव टिकरी थाना लंका, विनय कुंज चंद्रिका नगर थाना सिगरा तथा पांडेपुर के रहने वाले हैं। आज 30 मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि अन्य मरीजों का कोई कांटेक्ट ट्रेसिंग हिस्ट्री नहीं मिला है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3974


सबरंग