MENU

वीडिए जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने शिवपुर वार्ड के मौजा सिकरौल एक शोरूम में अवैध निर्माण किया सील



 19/Aug/25

बिलकुल, आपकी द

वाराणसी, 19 अगस्त 2025। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की जोन-1 प्रवर्तन टीम ने शिवपुर वार्ड अंतर्गत मौजा सिकरौल स्थित एक शोरूम में किए जा रहे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है।

अरविन्द कुमार दुबे द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2024 को बी+जी+2 तलों का आवासीय शमन मानचित्र प्रस्तुत किया गया था, जिसे विकास प्राधिकरण द्वारा 7 मई 2025 को स्वीकृति दी गई थी। लेकिन भवन का उपयोग स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक प्रयोजन (शोरूम) के लिए किया जा रहा था। मौके पर ग्लास फसाड आदि का निर्माण कार्य पाया गया।

यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के अंतर्गत स्पष्ट रूप से अवैध माना गया। अतः प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 19 अगस्त 2025 को उक्त शोरूम को सील कर, पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।

कार्रवाई के समय जोनल अधिकारी शिवजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार, प्रवर्तन दल के सदस्य, सुपरवाइजर तथा स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

VDA उपाध्यक्ष ने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8216


सबरंग