MENU

जन्माष्टमी पर संकल्प संस्था ने श्रद्धालुओं में श्री संकटमोचन हनुमान जी को फलाहारी, हलवा व खिचड़ी का भोग अर्पित कर किया वितरित



 18/Aug/25

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र ने भक्ति और सेवा का विशेष आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत नीचीबाग स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को फलाहारी हलवा एवं खिचड़ी का भोग अर्पित कर हुई। इसके पश्चात चौक क्षेत्र में स्थित कन्हैया लाल गुलालचंद सर्राफ के सामने राहगीरों, श्रमिकों और श्रद्धालुओं को मिष्ठान प्रसाद, खिचड़ी, फलाहारी हलवा एवं ठंडे जल का वितरण किया गया।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की उमंग और उल्लास के इस पर्व पर संस्था ने “सेवा” को भी एक उत्सव के रूप में जोड़ा। जन्माष्टमी की भीड़ और गर्मी-उमस के बीच यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए राहत और आनंद का मध्यम बनी।

संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा, “जन्माष्टमी केवल भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव नहीं, बल्कि यह धर्म, प्रेम और करुणा का भी संदेश देता है। हमारी कोशिश है कि इस पर्व पर कोई भूखा या प्यासा न रहे।”

सुबह से ही सेवा स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। गरम खिचड़ी, फलाहारी हलवा, मिष्ठान और ठंडा जल पाकर उनके चेहरों पर संतोष और खुशी का भाव दिखा। सेवा कार्य में सुधीर पांडेय, तुषार पांडेय, राहुल पांडेय, श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, प्रमोद, रंजनी यादव, भइया लाल, मनीष अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9169


सबरंग