MENU

स्वच्छता के साथ वार्ड प्रवास में विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने दुकानदारों से “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है”, लिखवाने का किया अनुरोध



 18/Aug/25

डॉ० नीलकंठ तिवारी ने श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया नमन

वाराणसी। पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का शनिवार को 28वा दिन रहा। अपने निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड सूर्यकुंड में उन्होंने प्रवास किया और रोजाना की भांति स्वच्छता अभियान चलाया। वार्ड में सनातन धर्मं इन्टर कालेज से शुरू स्वच्छता अभियान क्षेत्र के विभिन्न गलियों से होते हुए, सूरज कुण्ड से होते हुए समाधान पार्क तक चलाया गया। मार्ग में विधायक ने कई जगह टूटी हुई पटिया दिखी, जिसे तत्काल ठीक करने हेतु साथ चल रहे अधिकारी को निर्देशित किया। विधायक ने कड़े स्वर में अधिकारी को शिकायत वाले स्थान के बारे नोट करने को बोला और कहा वे स्वय निगरानी करेंगे की सभी शिकायत समयानुसार दूर हो। इसके पश्चात विधायक ने जनसंपर्क किया। जनसंपर्क कर स्थानीय दुकानदारों को “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है” लिखवाने का अनुरोध किया। कल 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किला से स्वदेशी के बारे में बात कही थी I उन्होंने कहा था कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है” लिखवाएँ। उनके इस आह्वान का अनुसरण करते हुए आज व्यापरियों ने अपने दुकानों में यह स्टीकर लगाया I सभी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की बात का अनुसरण करेंगे और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने ख़राब स्ट्रीट लाइट की भी शिकायत की, जिसे विधायक ने तत्काल ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया I इसके अलावा विधायक ने समाधान पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पांच पेड़ का वृक्षारोपण भी किया।

प्रवास के दौरान विधायक ने चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया एवं श्रद्देय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रधांजलि अर्पित किया I

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद अनंत राज गुप्ता, पार्षद श्रवण गुप्ता, पार्षद संजय केशरी, पार्षद इन्द्रेश सिंह, गोविन्द यादव, धर्मेद्र गुप्ता, नगर निगम के तमाम अधिकारी, सैकड़ों कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहें I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4541


सबरंग