MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण व तिरंगा यात्रा में हुए सम्मिलित



 16/Aug/25

वाराणसी।  79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रमों में भाग लिया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया।

मोतीझील त्रिमुहानी, तुलसीपुर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को मिठाइयां वितरित कीं और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में काशी के अत्यन्त प्रतिष्ठित माता आनंदमयी चिकित्सालय प्रांगण तथा होटल प्रकाश पैलेस, लंका में भी ध्वजारोहण किया।

अस्सी स्थित श्रीमतस्वामी राघवेंद्रानंद सरस्वती महाशय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वेदपाठ और संस्कृत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया।

इन कार्यक्रमों के पश्चात विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्यापीठ से निकली भव्य तिरंगा यात्रा में भी सहभागिता की। सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्रों के साथ यह यात्रा विद्यापीठ गेट नंबर-1 से प्रारंभ होकर साजन तिराहा, IP मॉल होते हुए मलदहिया चौराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को माल्यार्पण के साथ संपन्न हुई।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि हमारे वीर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लेने का अवसर है।” उन्होंने सभी नागरिकों से ‘भारत में निर्मित वस्तुओं’ को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7508


सबरंग